आमिर। ब्यूरो चीफ। देवल।जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय में सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के पूर्व दिवस पर विश्वविद्यालय परिसर में उनकी मूर्ति पर पुष्प अर्पित कर कुलपति प्रोफेसर वंदना सिंह ने नमन किया। कुलपति प्रोफेसर वंदना सिंह ने कहा कि सरदार वल्लभभाई पटेल का पूरा जीवन देश के लिए समर्पित रहा। उनका कृतित्व और व्यक्तित्व आज के युवाओं के लिए बहुत सारे संदेश देता है। उन्होंने विद्यार्थियों को एकता की शपथ दिलाई। इस मौके पर अनुप्रयुक्त सामाजिक विज्ञान संकाय के अध्यक्ष प्रोफेसर मनोज मिश्र, डॉ मनोज कुमार पाण्डेय, प्रो. अजय द्विवेदी, प्रो. राजेश शर्मा, प्रो. गिरधर मिश्र, डॉ. एसपी तिवारी, डॉ. दिग्विजय सिंह राठौर, डॉ. श्याम कन्हैया सिंह, डॉ. रामांशु सिंह, डॉ. पुनीत धवन, डॉ. सौरभ सिंह, डॉ. धीरेन्द्र चौधरी समेत विभिन्न विभागों के विद्यार्थी उपस्थित रहे।