

आमिर। ब्यूरो चीफ। देवल।जौनपुर। दीपों के पर्व दीपावली को धूमधाम से मनाने के लिए बाजारों में जमकर खरीदारी हो रही है। किराना, बर्तन, पूजा-पाठ, आर्टिफिशयल सजावट की दुकानों, माला-फूल, मिष्ठान, मूर्ति आदि की दुकानों पर लोगों की भीड़ लगी हुई है। शहर से लेकर ग्रामीणांचल इलाकों में बाजारों में दीपावली की रौनक दिखाई दे रही है। धनतेरस के दिन भी लोगों ने जमकर खरीदारी की थी। अब दीपावली के दिन मां लक्ष्मी, भगवान गणेश और मां सरस्वती के पूजा के लिए उनकी छोटी मूर्तियों की भी खरीदारी हो रही हैं तो वहीं कुछ लोग इन मूर्तियों के साथ हनुमान जी और कुबेर जी की भी मूर्तियां खरीद रहे हैं। ओलंदगंज, नखास, शाही पुल, रूहट्टा, बदलापुर पड़ाव, मछलीशहर पड़ाव, जोगियापुर, कचहरी रोड, कलेक्ट्री तिराहा, अम्बेडकर तिराहा, चहारसू चौराहा, कोतवाली चौराहा समेत शहर के सभी प्रमुख तिराहों, चौराहों पर दीपावली से संबंधित लगभग सभी दुकानें सजाई गईं है। विद्युत झालरों की दुकानें तो देखते ही बन रही है, यहां पर तरह-तरह के विद्युत लाइटों से झालर जगमगा रहे हैं। दीपावली से पूर्व ही लोगों ने अपने-अपने घरों, दुकानों, कार्यालयों को विद्युत झालरों से सजवा दिया है। शहर के लगभग सभी दुकान झालरों से रौशन हो रहे हैं। इसके साथ ही इस बार बीआरपी कॉलेज में रामकथा की तैयारियों के मद्देनजर जगह न होने के कारण टीडी कॉलेज के बलरामपुर हाल मैदान में पटाखों की दुकानें लगाई गई हैं जहां पर लोग अपने मनपसंद की फुलझड़ियां और तरह-तरह के पटाखे खरीद रहे हैं। देर रात तक पटाखों की दुकानों पर लोगों की भीड़ जुटी रही। वहीं हर प्रतिष्ठित मिठाई की दुकानों पर मिठाई लेने के लिए लोगों की कतार लगी है।