देवल संवाददाता, गोरखपुर।गोरखपुर। पैडलेगंज से छात्रसंघ चौराहा होते हुए फिराक गोरखपुरी चौक पूरी तरह से जाम से मुक्त होगा। इस मार्ग पर सड़क पर वाहन न खड़े हों, इसके लिए पार्किंग स्थल का निर्माण कराया जाएगा। कमिश्नर अनिल ढींगरा के निर्देश पर पीडब्ल्यूडी, नगर निगम और तहसील प्रशासन पार्किंग स्थल तलाश करने में जुट गया है। पार्किंग स्थल का निर्माण पीडब्ल्यूडी को करना है।
पैडलेगंज से फिराक गोरखपुरी चौक तक फोरलेन सड़क बनने से यह सड़क चौड़ी हो गई है। सड़क चौड़ी होने के बाद भी वाहन आधी सड़क तक खड़े होने से आए दिन जाम की स्थिति हो रही है। छात्रसंघ चौराहा से कैंट थाना होते हुए फिराक गोरखपुरी चौक तक सड़क के किनारे कई बड़े-बड़े अस्पताल हैं।
इनके पास पर्याप्त पार्किंग की जगह नहीं होने के चलते अस्पताल के स्टाफ व तीमारदार दो व चार पहिया वाहन को सड़क पर खड़ा करने को मजबूर हैं। मंगलवार दोपहर करीब 2.30 बजे छात्रसंघ चौराहा से आगे बढ़ने पर सड़क के दोनों लेन पर आधे दूरी तक वाहन खड़े मिले।
दीवानी कचहरी के दक्षिणी गेट के पास तो दोनों लेन की सड़क पर बाइक व चार पहिया वाहन खड़े होने से जाम की स्थिति बनी हुई थी। बेतियाहाता से जा रहे मोहद्दीपुर निवासी राकेश तिवारी ने कहा कि सड़क पर वाहन खड़ा होने से चौड़ीकरण का तब तक लाभ नहीं मिलेगा।
दीवानी कचहरी के दक्षिणी गेट के पास तो दोनों लेन की सड़क पर बाइक व चार पहिया वाहन खड़े होने से जाम की स्थिति बनी हुई थी। बेतियाहाता से जा रहे मोहद्दीपुर निवासी राकेश तिवारी ने कहा कि सड़क पर वाहन खड़ा होने से चौड़ीकरण का तब तक लाभ नहीं मिलेगा।
जब तक इस मार्ग पर वाहनों के खड़ा करने के लिए पार्किंग स्थल का निर्माण नहीं होता। इधर, कमिश्नर अनिल ढींगरा ने पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों को नगर निगम और सदर तहसील की एसडीएम से समन्वय बनाकर पार्किंग के लिए जगह चिन्हित करने और पार्किंग का निर्माण कराने का निर्देश दिया है।
जाम से निजात के लिए फोरलेन बनाई जा रही है सड़क
मुख्यमंत्री के निर्देश पर जाम से निजात के लिए इस मार्ग को फोरलेन करने के लिए 15 मार्च 2023 को निर्माण कार्य शुरू किया गया था। 277 करोड़ की लागत से प्रस्तावित इस सड़क का 70 प्रतिशत काम पूरा हो गया है। पीडब्ल्यूडी के मुताबिक अब तक 242 करोड़ रुपये खर्च हो चुके हैं।
हाल ही में कमिश्नर की अध्यक्षता में हुई समीक्षा बैठक के दौरान पीडब्ल्यूडी ने 16 नवंबर तक इसका निर्माण कार्य पूरा करने का दावा किया है। सड़क के साथ ही दोनों तरफ नाले का भी निर्माण कराया जा रहा है। कमिश्नर के निर्देश पर गाड़ियों की पार्किंग के लिए भी जल्द ही विभाग के अधिकारी नगर आयुक्त और एसडीएम के साथ बैठक कर जगह चिन्हित करने की कवायद शुरू कर देंगे।
जाम से निजात के लिए फोरलेन बनाई जा रही है सड़क
मुख्यमंत्री के निर्देश पर जाम से निजात के लिए इस मार्ग को फोरलेन करने के लिए 15 मार्च 2023 को निर्माण कार्य शुरू किया गया था। 277 करोड़ की लागत से प्रस्तावित इस सड़क का 70 प्रतिशत काम पूरा हो गया है। पीडब्ल्यूडी के मुताबिक अब तक 242 करोड़ रुपये खर्च हो चुके हैं।
हाल ही में कमिश्नर की अध्यक्षता में हुई समीक्षा बैठक के दौरान पीडब्ल्यूडी ने 16 नवंबर तक इसका निर्माण कार्य पूरा करने का दावा किया है। सड़क के साथ ही दोनों तरफ नाले का भी निर्माण कराया जा रहा है। कमिश्नर के निर्देश पर गाड़ियों की पार्किंग के लिए भी जल्द ही विभाग के अधिकारी नगर आयुक्त और एसडीएम के साथ बैठक कर जगह चिन्हित करने की कवायद शुरू कर देंगे।