देवव संवाददाता। लालगंज (आजमगढ़ ) विकास खंड लालगंज के उच्च प्राथमिक विद्यालय के सौ (100 ) मेधावी छात्र-छात्राओं को राष्ट्रीय आविष्कार अभियान के तहत एक दिवसीय शिक्षक भ्रमण खण्ड शिक्षाधिकारी बृजेश कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व मे कराया गया ।शिक्षा क्षेत्र लालगंज के उच्च प्राथमिक विद्यालय रुद्रपुर , उच्च प्राथमिक विद्यालय सरूपहां , उच्च प्राथमिक विद्यालय रसूलपुर , उच्च प्राथमिक विद्यालय मरहती , उच्च प्राथमिक विद्यालय सिकरौरा , उच्च प्राथमिक विद्यालय करिया गोपालपुर , उच्च प्राथमिक विद्यालय खनियरा ,उच्च प्राथमिक विद्यालय सिधौना , उच्च प्राथमिक विद्यालय देवगांव के अमन राजभर , अशिका , राजभारती , शिवम राजभर, प्रियांशी, नेहा , शालू , अंकित चौहान , ईशा , शरद , खुशी , सोनाली, कलश , स्वाति जायसवाल , अनन्या मौर्या , खुशी विश्वकर्मा , नैतिक मौर्य , अलिशा बानो, शिवांगी चौहान सहित अन्य सौ ( 100 ) मेघावी छात्र - छात्राओ को राष्ट्रीय आविष्कार अभियान 2024-25 के तहत एक दिवसीय एक्सपोजर विजिट ( शैक्षिक भ्रमण ) के लिए अमूल दुग्ध उत्पादन केन्द्र वाराणसी , भेल कम्पनी वाराणसी व एग्रो पार्क वाराणसी साहित अन्य स्थानो का भ्रमण कराया गया । शैक्षिक भ्रमण में छात्र छात्राओ के साथ खंड शिक्षाधिकारी लालगंज बृजेश कुमार श्रीवास्तव ,अमर बहादुर सिंह , धनन्जय सिंह , नागेन्द्र यादव , अमरेश मिश्रा , एआरपी सत्येंद्र कुमार गौतम,आलोक केसरी, देवेंद्र नाथ पांडे
श्याम कन्हैया, संजीव सिंह, रामजनम यादव ,संक्रान्ति सिंह,किरन ,कामिनी दीक्षित,एवं समस्त ए.आर.पी.शिक्षक शिक्षिकाएं और बच्चे मौजूद रहेंगे