आमिर। ब्यूरो चीफ। देवल। जौनपुर।जौनपुर। समाजसेवी अखिलेश सिंह द्वारा यह 98वें विद्यालय पर निःशुल्क कॉपी कलम का वितरण किया गया। एक तरफ जहां सभी लोग सरकारी सेवा से सेवानिवृत्त के पश्चात आराम से परिवार के साथ जीवन बिताने की योजना बनाते है वहीं जनपद के सेवानिवृत शिक्षक अखिलेश ने सेवानिवृत्ति के पश्चात खुद को समाजसेवा के लिए समर्पित करने का संकल्प लिया। इस कड़ी में उन्होंने निश्चित किया कि जिस बेसिक शिक्षा विभाग में उन्होंने बतौर शिक्षक नौकरी की अब उसी बेसिक के विद्यालयों में पढ़ने वाले गरीब बच्चों को अपनी तरफ से कॉपी और कलम उपलब्ध कराएंगे। इसी कड़ी में वह कंपोजिट विद्यालय तारा उमरी मुफ्तीगंज के प्रांगण में पहुंचकर विद्यालय में पढ़ने वाले सभी बच्चों को कॉपी और कलम दिया। इस अवसर उन्होंने बताया कि योगेन्द्र सिंह दरोगा चौकी कला थाना मीरगंज के सौजन्य से कम्पोजिट विद्यालय तारा उमरी विकास खण्ड मुफ्तीगंज में उपस्थित सभी बच्चों को लेखन सामग्री वितरित किया गया।
उन्होंने बताया कि प्रारम्भ में तो उन्होंने अकेले यह अभियान शुरु किया लेकिन मेरे कार्य को देखते हुए धीरे-धीरे तमाम इच्छुक लोग हमारे साथ जुड़ते गए और कारवां आगे बढ़ता गया जिसका परिणाम है कि जौनपुर, सुल्तानपुर, प्रतापगढ़ को मिलाकर अब तक कुल 98 विद्यालयों में बच्चों को निःशुल्क कॉपी और लेखन सामाग्री वितरित की गई। इस अवसर पर दशरथ राम, सचिन्द्रनाथ यादव, प्रियंका सिंह, मधु रानी, अवनीश सिंह, संदीप कुमार, अनिल पाण्डेय, अमित शर्मा, संतोष यादव, रीता देवी, सुनीता देवी आदि उपस्थित रहे।