देवल संवाददाता। लालगंज ( आजमगढ़ ) लालगंज विकासखंड के ग्राम पंचायत बहादुरपुर बड़ागांव मौजा बैरमपुर के ग्रामीणों द्वारा 14 अक्टूबर को मूर्ति विसर्जन पर हुआ बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है सोमवार को ग्राम पंचायत बहादुरपुर बड़ागांव के ग्रामवासी सैकड़ो की संख्या में तहसील लालगंज पहुंचकर उपजिलाधिकारी लालगंज को मुख्यमंत्री संबोधित ज्ञापन तहसीलदार को सौपा ग्रामीणों का यह आरोप है कि ग्राम सभा में सार्वजनिक पोखरे में गांव के ही एक व्यक्ति द्वारा अवैध रूप से मत्स्य पालन के लिए आवंटन कर लिया गया जिससे धार्मिक अनुष्ठान करने पर रोक लगाई जा रही है कोई भी आयोजन जो पोखर के किनारे होता था उसे पर अब तक रोका नहीं गया था पर अब रोक लगाई जा रही है जो हिन्दू परंपरा के विरुद्ध है पुर्व में दुर्गा जी की प्रतिमा, गणेश जी की प्रतिमा, लक्ष्मी जी की प्रतिमा,का विसर्जन होता आया है छठ पूजा गांव की महिलाएं पोखर के किनारे करती आई हैं यह कार्य वर्षों से होता चला रहा है परंतु पोखरी का मछुआ सीमित के नाम मत्स्य पालन आवंटन हुआ है जिसकी जानकारी ग्रामीणों को नहीं है प्रतिमा विसर्जन पर रोक लगाने पर ग्रामीणों ने धरना प्रदर्शन किया जिसके बाद दुर्गा प्रतिमा का विसर्जन प्रशासन द्वारा सार्वजनिक पोखर में कराया गया था आरोप है कि पुलिस प्रशासन द्वारा गांव के लोगों को मुकदमा करने की धमकी दी जा रही है एवं एक ग्रामीण द्वारा या धमकी दी जा रही है की पोखरी में किसी पर प्रकार का धार्मिक अनुष्ठान नहीं करने दिया जाएगा जिसे ग्रामीणों में काफी आक्रोश है ग्रामीणों का आरोप है कि पोखरे का आवंटन गोपनीय तरीके से कराया गया है ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री के नाम तहसीलदार लालगंज को ज्ञापन देकर सरकार से यह मांग की है कि पोखरे का पट्टा निरस्त कर सार्वजनिक पोखरे में धार्मिक अनुष्ठान करने की अनुमति की दी मौजा बैरमपुर में सार्वजनिक पोखरा पर किसी प्रकार का प्रतिबंध न लगाया जाए इस अवसर पर अमरदेव चौहन, रामसिंह, विनोद, दीपचंद, लालबहादुर, अनिल, रामसूरत, नंदलाल, दीपक, चंद्रशेखर,सोनू अन्य ग्रामवासी उपस्थित रहे,
धार्मिक अनुष्ठान पर रोक से ग्रामीणों में आक्रोश जताया विरोध प्रदर्शन
अक्टूबर 21, 2024
0
Tags