देवल संवाददाता। लालगंज (आजमगढ़ ) सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लालगंज से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र देवगांव पर स्थानांतरण होने पर आशा बहुओं ने सीएचसी लालगंज पहुंचकर विरोध जताया तहसीलदार लालगंज शैलेश कुमार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी आजमगढ़ को संबोधित सौपा ज्ञापन आशा बहूओ की अध्यक्ष सीमा सिंह का यह आरोप है कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लालगंज 35 वर्षों से चल रहा है जहां आशा बहुएं पूर्व में सेवा देती थी जब से उनका स्थानांतरण सीएचसी देवगांव हुआ है मासिक वेतन कम होने से आने-जाने में काफी खर्च पड़ रहा है जिससे परिवार की स्थिति बिगड़ गई है सीएचसी देवगांव एकांत में होने के कारण निजी वाहन का प्रयोग करना पड़ता है जिससे मरीज परेशान होते हैं एकांत में अस्पताल पर डिलीवरी ले जाने पर आशा बहु अपने आप को असुरक्षित महसूस करती हैं तथा मरीज का भी शोषण हो रहा है उनकी मांग है सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र देवगांव में आशा बहू से जुड़ी योजना को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लालगंज में पूर्वत स्थान पर लाया जाए जिससे सेवा देने में आसानी हो सके इस अवसर पर ब्लाक अध्यक्ष सीमा सिंह, शीला यादव(संगिनी) प्रीति सिंह (उपाध्यक्ष )सोनम सिंह( सचिव) ममता सिंह (मंत्री) अलका तिवारी (कोषाध्यक्ष) ममता राय , निर्मला सिंह, इंद्रकला, ममता सिंह, किरन सिंह ,माधुरी राय, सविता गोड, रेखा, मंजू सिंह, कुसुम देवी, गीता राय,ललिता ,संगीता यादव ,कुसुम, रेखा चौहान, नीलम देवी अन्य आशा कार्यकत्री उपस्थित रहीं ।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लालगंज पर आशा बहुओं ने जताया विरोध लालगंज सीएचसी से देवगांव सीएचसी पर स्थानांतरण होने पर हैं नाराज
अक्टूबर 21, 2024
0
Tags