धीरज, देवल संवाददाता। बता दे की आजमगढ़ जनपद में आज सोमवार के दिन लगभग 12:00 बजे पिछड़ा वर्ग कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस कार्यालय पर सरकारी चीनी मिल सठियांव के नवनिर्वाचित डायरेक्टर कौशल कुमार सिंह उर्फ मुन्ना राय का भव्य सम्मान समारोह किया। नवनिर्वाचित डायरेक्टर मुन्ना राय ने प्रेस प्रतिनिधियों से वार्तालाप के दौरान कहा कि मैं कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं का तहे दिल से धन्यवाद करता हूं साथ ही उन्होंने कहा कि 3 साल से चीनी मिल सठियांव में संचालक मंडल का चुनाव न होने से व्यवस्था अस्त व्यस्त हो गई थी लेकिन अब हर तरह की व्यवस्थाओं को सुधारते हुए गन्ना किसानों को समय से पर्ची और भुगतान करने का काम किया जाएगा। उसी क्रम में उन्होंने कहा कि सरकारी चीनी मिल सठियांव के होने सठियांव का विकास हुआ है साथ ही साथ यहां के लोगों को आर्थिक रूप से काफी मदद मिली है।
3 साल बाद मिला सरकारी चीनी मिल सठियांव को डायरेक्टर, कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने किया भव्य सम्मान समारोह
अक्तूबर 21, 2024
0
Tags