दैनिक देवल ,ब्यूरो,ओबरा सोनभद्र। सोनभद्र ओबरा उप जिला अधिकारी को राष्ट्रीय क्षत्रिय महासभा भारत के जिला अध्यक्ष व पदाधिकारियों द्वारा राव सूरजमल हाडा प्रकरण को लेकर प्रधानमंत्री नामित ज्ञापन सौंपा राष्ट्रीय क्षत्रिय महासभा सोनभद्र के जिला अध्यक्ष शिव प्रताप सिंह ने कहा की 20.9.2024 को बूंदी राजस्थान एवं कोटा जिले की सरहद पर तुलसी गांव में स्थापित बूंदी नरेश राव सूरजमल हाडा की 600 वर्ष पुरानी रियासत कालीन छतरी को कोटा विकास प्राधिकरण द्वारा अपमानजनक तरीके से ध्वस्त कर दिया गया । जिससे सर्व समाज में रोष व्याप्त है। राव सूरजमल हाडा की छतरी भारत की ऐतिहासिक धरोहर जनता की आत्मा एवं राजस्थान के शौर्य का प्रतीक है। जिसे कोटा विकास प्राधिकरण के जिम्मेदार अधिकारियों के गैर जिम्मेदाराना रवैया के कारण ध्वस्त कर दिया गया है। हम लोगों की मांग है कि मामले को तत्काल संज्ञान में लेते हुए कार्यवाही की जाए, सूरजमल जी की छतरी को उसी स्थान पर सम्मानजनक तरीके से पुनः स्थापित किया जाए । यदि हमारी मांगों को अभिलंब पूरा नहीं किया जाता है, तो देश का क्षत्रिय समाज आंदोलन करने को विवश होगा जिसकी जिम्मेदारी सरकार कि होगी। इस मौके पर शिव प्रताप सिंह, मृदुल सिंह, बृजेश सिंह,आशुतोष सिंह, सूरज सिंह, अभिजीत सिंह ,मनोज कुमार सिंह, आदि सर्व समाज के लोग उपस्थित रहे।