देवल संवाददाता, मऊ। इन्दारा। कोपागंज थाना के कसारा स्थित एक गरीब परिवार गंभीर बीमारियों से ग्रस्त हैं और उनके गरीबी की वजह से उनका इलाज नहीं करा पा रहे हैं।कसारा गांव निवासी रजनीश राय उर्फ रोशन 28 वर्षीय की बीमारी गंभीर समस्या बन गई है। बताया कि मेरा 16 अगस्त 2023 को मऊ जाते समय बलिया मोड़ के पास आटो की टक्कर हो जाने से गंभीर रूप से घायल हो गया।वर्षों से गंभीर रूप से बीमार है। उसका शरीर एकदम काम नहीं कर रहा है। पैरालाइड से ग्रसित हो गया है। आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है। स्वजनों ने भी हाथ खड़े कर दिए। जमापूंजी खर्च हो गई। इसलिए डॉक्टर को नही दिखा पा रहे है। घर में खाने को लाले पड़े हैं। अब तो स्वजनों ने भी पति पत्नी को प्रताड़ित किया जा रहा है। जमीन इनके और भाईयो के नाम वसीयत कर दिए है। जमीन के हिस्सा से निकाल दिए है। पत्नी श्वेता राय ने कोपागंज पुलिस को पत्रक देकर न्याय की गुहार लगाई है। अब पत्नी बच्चे व पति के सामने खाने को लेकर बहुत चिंतित है। स्वजनों के भाईयो द्वारा प्रताड़ित व घर से निकालने और मार देने की धमकी दे रहे है। इस बाबत कोपागंज पुलिस को पत्रक देकर न्याय की गुहार लगाई है।