आमिर। ब्यूरो चीफ। देवल। शाहगंज, जौनपुर। कोतवाली क्षेत्र में उसरहटा स्थित आजाद नहर पुलिया के पास अज्ञात महिला का शव मिलने से सनसनी फैल गई। ग्रामीणों ने शव को शारदा सहायक नहर में उतराए हुए देखा। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया और उसकी शिनाख्त कराने में जुट गई है।
उसरहटा स्थित आजाद नहर पुलिया पर मौजूद लोगों ने शुक्रवार सुबह करीब आठ बजे शारदा सहायक नहर में एक शव को उतराए हुए देखा। लाश को लोगों ने किनारे कर बाहर निकाला। लाश किसी अज्ञात महिला की है, जिसकी उम्र लगभग 32 साल बताई जा रही है। लोगों ने पुलिस को सूचित किया। सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और शव की शिनाख्त में जुट गई। देखने में लाश कुछ दिन पुरानी लग रही है। महिला ने पीले कलर का फ्लावर प्रिंटेड सलवार सूट पहना हुआ है। कोतवाली प्रभारी रोहित मिश्रा ने बताया कि शिनाख्त कराने का प्रयास किया जा रहा है। लाश को कब्जे में ले लिया गया है। अन्य विधिक कार्रवाई की जा रही है।