देवल संवाददाता,अशोक ठाकुर कोपागंज। नगर पंचायत कोपागंज के चेयरमैन प्रतिनिधि अरशद रेयाज़ ने शुक्रवार को अधीक्षण अभियंता विद्युत वितरण मण्डल मऊ से मुलाकात कर कोपागंज की बिजली की समस्याओं से अवगत कराया तथा उन्होंने पूरे कस्बे में जर्जर हो चुके बिजली के तार को बदलकर उसके स्थान पर ए0बी0सी0 केबिल लगाने की मांग की। चेयरमैन प्रतिनिधि की मांगो/समस्याओं को सुनने के उपरान्त अधीक्षण अभियंता ने सभी समस्याओं के समाधान करने हेतु आश्वस्त किया। चेयरमैन प्रतिनिधि ने पत्रकारों से कहा कि हमारे कोपागंज कस्बे में बिजली कटौती की समस्या से कस्बे के लोग विशेषकर बुनकर व व्यापारी जुझ रहे हैं। उसके निदान हेतु आज अधीक्षण अभियंता को मुलाकात कर हमने कस्बे की बिजली आपूर्ति सुदृढ़ करने के साथ ही कस्बे के सभी जर्जर तारों को बदलने की मांग की है। उन्होने कहा कि हमने अपने बुनकर व व्यापारी भाईयों की समस्याओं से भी अधीक्षण अभियंता महोदय को अवगत कराया है। जिसके समाधान हेतु उन्होने हमें आश्वस्त किया है। इस मौके पर नेसार अहमद पूर्व प्रधान,ऐनुद्दीन नेता,हबीब नेता आदि उपस्थित रहे।