देवल संवाददाता ,लखनऊ।लखनऊ। जिले के प्रभारी मंत्री सुरेश खन्ना ने बुधवार को चार वार्डों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान फैजुल्लागंज तृतीय वार्ड में सफाई व्यवस्था सही न मिलने पर उन्होंने नाराजगी जताई और जोनल सिनेटरी अधिकारी का एक दिन का वेतन काटने के निर्देश दिए।
मंत्री ने रैंप तोड़कर नालियों की सफाई कराने के भी निर्देश दिए। सुरेश खन्ना को फैजुल्लागंज तृतीय वार्ड के कसाई बाड़ा, मोहिबुल्लापुर में नालियां चोक मिलीं। इस पर उन्होंने जोनल अधिकारी को कड़ी फटकार लगाते हुए तत्काल नालियों से अतिक्रमण हटवाकर सफाई कराने के निर्देश दिए।
फैजुल्लागंज द्वितीय वार्ड के रहीमनगर, डुडौली मार्ग व केसरनगर में ढकी नालियों को खुलवाकर उसमें जमा सिल्ट की तुरंत सफाई कराने के लिए कहा। क्षेत्र के सफाईकर्मियों व अन्य जिम्मेदारों को सभी नालियों की सफाई कराने के निर्देश दिए। मंत्री ने लोगों कहा कि वे नाली के ऊपर रैंप न बनाकर नाली की ओर बनाएं। इससे जलभराव नहीं होगा।
फैजुल्लागंज द्वितीय वार्ड के रहीमनगर, डुडौली मार्ग व केसरनगर में ढकी नालियों को खुलवाकर उसमें जमा सिल्ट की तुरंत सफाई कराने के लिए कहा। क्षेत्र के सफाईकर्मियों व अन्य जिम्मेदारों को सभी नालियों की सफाई कराने के निर्देश दिए। मंत्री ने लोगों कहा कि वे नाली के ऊपर रैंप न बनाकर नाली की ओर बनाएं। इससे जलभराव नहीं होगा।
खाली प्लॉटों के मालिकों को दें नोटिस
मंत्री ने कहा, सभी जोनल अधिकारी नियमित रूप से सुबह फील्ड पर निकलें और नालियों की सफाई को सुनिश्चित कराएं। नगर आयुक्त को निर्देश दिया कि खाली पड़े प्लॉटों को चिह्नित कर उनके मालिकों को नोटिस देकर बाउंड्रीवॉल कराई जाए। घनी आबादी वाले वार्डों में एंटीलार्वा व फॉगिंग नियमित रूप से कराएं। साथ ही शुद्ध पानी की आपूर्ति सुनिश्चित कराई जाए।
मंत्री ने कहा, सभी जोनल अधिकारी नियमित रूप से सुबह फील्ड पर निकलें और नालियों की सफाई को सुनिश्चित कराएं। नगर आयुक्त को निर्देश दिया कि खाली पड़े प्लॉटों को चिह्नित कर उनके मालिकों को नोटिस देकर बाउंड्रीवॉल कराई जाए। घनी आबादी वाले वार्डों में एंटीलार्वा व फॉगिंग नियमित रूप से कराएं। साथ ही शुद्ध पानी की आपूर्ति सुनिश्चित कराई जाए।