देवव संवाददाता। लालगंज, आजमगढ सिकरौरा गांव की सड़क टूटकर गढ्ढायुक्त हो गई है जिससे राहगीरों ग्रामीण को मुस्किलो का सामना करना पड़ रहा है देवगांव-ज्युलि मार्ग पर चौकी जमीन सिर गांव के समाने से निकला यह मार्ग सिकरौरा, मरहती ,बछिनी , नाउपुर,रामचंद्रपुर,सहित अन्य कई गावों को जोड़ने वाला मार्ग है जो कि सिकरौरा तक बेहद खराब है मार्ग पिछले कई वर्षों से टूटकर पूरी तरह से गड्ढेदार हो गया है जिससे बरसात में सड़क पानी में डूब जाती है जिससे लोग गिरकर गंभीर रूप से घायल हो जाते है इस समस्या से निजात पाने के लिए ग्रामीणों ने कई बार बिभाग को सूचित किया लेकिन मामला जस का तस बना रहा बता दे कि पुर्व में मंडी परिषद समिति द्वारा बनाया गया था परंतु अब इस मार्ग की हालत बेहद जर्जर है बुधवार को ग्रामीण आद्याशंकर ,गौरव सिंह, राम कुबेर चौहान ,बबलू चौहान, भइया लाल यादव ,बिट्टू ,लालबीहारी यादव ,मुकेश यादव ,मुन्नी चौहान, अन्य ग्रामीणों ने नाराज़गी जताते हुए बताया कि इस सड़क से मरहती चाँदपुर, बछनी, अगेहता ,नाऊपुर, आदि कई गावो के लोगो का आना जाना है लेकिन इसकी मरम्मत आज तक नहीं हुई जिससे हम लोगो को पानी में से होकर जाना पड़ता है इससे बचाव हेतु सड़क पर ईट बिछाकर आना जाना होता है जर्जर मार्ग से ग्रामीणों में काफ़ी आक्रोश है