
देवल संवाददाता,मऊ। जिलाधिकारी प्रवीण मिश्र के कुशल नेतृत्व एवं दिशा निर्देशन में पुलिस,परिवहन,लोक निर्माण विभाग,एनएचएआई, माध्यमिक शिक्षा विभाग के विशेष प्रयासों से जनपद में माह सितंबर 2023 के सापेक्ष सितंबर 2024 में सड़क दुर्घटनाओं में पिछले वर्ष की तुलना में 54% की कमी दर्ज की गई है। इस संबंध में शासन द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार सितंबर 2023 में जनपद मऊ में कुल 26 सड़क दुर्घटनाएं हुई थी जबकि सितंबर 2024 में 12 सड़क दुर्घटना हुई जो पिछले वर्ष की तुलना में 53.8 प्रतिशत कम है। इसी प्रकार इन सड़क दुर्घटनाओं में पिछले वर्ष 12 के सापेक्ष 7 मृत्यु हुई हैं। मृत्यु के आंकड़ों में भी भारी कमी आईं जो पिछले वर्ष की तुलना में 41.7 प्रतिशत कम है। इसी प्रकार गत वर्ष सितंबर में सड़क दुर्घटना के तहत कुल 15 लोग घायल हुए जबकि इस वर्ष 9 लोग घायल हुए,जो पिछले वर्ष की तुलना में 40% कम है।जिलाधिकारी ने पुलिस एवं परिवहन विभाग द्वारा की गई कार्रवाइयों को महत्वपूर्ण बताया तथा इस कार्य हेतु उनको शाबाशी भी दी। इसी प्रकार लोक निर्माण विभाग एवं एनएचएआई के सतत पर्यवेक्षण तथा माध्यमिक शिक्षा विभाग के द्वारा किए गए जागरूकता अभियानों के कारण सितंबर 24 में पिछले वर्ष की तुलना में लगभग 54% की कमी आने पर सभी संबंधित विभागों को भी बधाई दी है।साथ ही आगे भी जागरूकता अभियानों एवं सतत पर्यवेक्षण के माध्यम से सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने हेतु विशेष प्रयास करने को कहा। शासन द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार पूरे प्रदेश में सितंबर 2023 में कुल 3396 सड़क दुर्घटना हुई थी जिसके सापेक्ष सितंबर 2024 में 3281 सड़क दुर्घटनाएं हुई हैं, जो गत वर्ष के सापेक्ष 3.4 प्रतिशत कम है। इसी प्रकार गत वर्ष सितंबर माह में पूरे प्रदेश में 1661 लोगों की मृत्यु सड़क दुर्घटना में हुई थी जबकि सितंबर 2024 में 1629 लोग सड़क दुर्घटना के कारण अपनी जान गवा बैठे।इस प्रकार गत वर्ष के सापेक्ष सड़क दुर्घटना में मृतकों की संख्या में 1.9% की कमी आई। इसी प्रकार घायलों की संख्या सितंबर 2023 में 2517 थी जबकि सितंबर 2024 में कुल 2495 लोग सड़क दुर्घटना में घायल हुए। इस प्रकार गत वर्ष के सापेक्ष सड़क दुर्घटना में घायलों में की संख्या मे0.9% की कमी आई। प्रदेश स्तर पर जारी इस आंकड़े के अनुसार जनपद मऊ ने बहुत ही बेहतर प्रदर्शन करते हुए सड़क दुर्घटनाओं में लगभग 54%, मृतकों की संख्या में लगभग 48 प्रतिशत तथा घायलों की संख्या में 40% की कमी दर्ज की।