कृष्ण कुमार तिवारी, ब्यूरो चीफ, अंबेडकर नगर, दैनिक देवल |
वृहस्पतिवार को न्यायपीठ बाल कल्याण समिति अंबेडकरनगर के संरक्षण आदेश के क्रम में जिला चिकित्सालय अंबेडकर नगर में उपचार हेतु संरक्षित दो नवजात शिशु बच्चियों को राजकीय बाल गृह शिशु लखनऊ में संरक्षण हेतु भेजा गया विगत दिनों थाना क्षेत्र महरुआ में एक नवजात लावारिस शिशु बालिका पाई गई थी जिसे पुलिस द्वारा जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था दूसरी नवजात बच्ची लावारिस मानसिक रूप से अस्वस्थ महिला की है जो थाना इब्राहिमपुर में पाई गई थी पुलिस द्वारा मानसिक रूप से अस्वस्थ महिला व उसकी नवजात बच्ची को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था महिला को जिला प्रोबेशन अधिकारी अंबेडकर नगर के आदेश से अपना घर आश्रम लखनऊ में भेजा गया था तथा उसकी नवजात बच्ची को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था दोनों नवजात बच्चियों के स्वस्थ होने पर बाल हितों के दृष्टिगत संरक्षण हेतु समुचित व्यवस्था के साथ राजकीय बल गृह शिशु लखनऊ भेजा गया इस मौके पर मुख चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर ओमप्रकाश जिला बाल कल्याण संरक्षण अधिकारी राकेश कुमार बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष राम नायक वर्मा सदस्य गण मनोज कुमार तिवारी शकुंतला गौतम वीरेंद्र प्रसाद सिंह एस0एन0सी0यू0 वार्ड की नर्स कुसुम व अन्य स्टाफ तथा समाजसेवी बरकत अली मौजूद रहे।