मुबारकपुर, आजमगढ़। स्थानीय थाना क्षेत्र के अंतर्गत लगभग 63 देवी प्रतिमा वाले स्थान पर पुलिस की पौनी निगाहें चुपे-चुपे पर निहार नन्दन की पुलिस गड़ाये बैठी है। कहीं पर किसी भी प्रकार की अनहोनी न हो इसके साथ ही व्यवस्थाओं में खलबली उत्पन्न करने वालों के विरुद्ध दो चार होने के लिए थानाध्यक्ष के नेतृत्व में पुलिस मुस्तैद दिखाई दे रही है। बुधवार से ही भांगड़ा,डीजे के साथ ही कमोबेश ज्यादातर दुर्गा प्रतिमाएं निर्धारित समय पर पूर्व के परंपरागत स्थानों पर स्थापित होने के लिए आनी शुरू हो गई पुलिस समस्त क्षेत्र में हुटरो से लोगों में आभास कराते निगरानी बदस्तूर जारी है। मुबारकपुर कस्बा मुस्लिम बाहुल्य होने के साथ साथ हिंदू मुस्लिम की एकता की मिसाल पेश कराने में पुलिस प्रशासन की अहम भूमिका होती है। हिंदू के पर्व हो या मुस्लिम धर्म के पर्व हो सभी लोग मिलजुल करके मनाने का बदस्तूर सदियों से जारी है फिर भी सुरक्षा की दृष्टि से मुबारकपुर कस्बा अति संवेदनशील होने के कारण पुलिस किसी भी तरह से अपने कार्य कुशलता में सेंधमारी न हो इसके लिए थानाध्यक्ष के निर्देशन में चौकी प्रभारी संजय कुमार सिंह कस्बे के समस्त प्रतिमाओं वाले स्थानों पर बालू,पानी के बाल्टी में भरे हुए एवं दर्शनार्थियों के आने एवं जाने को ध्यान में रखकर आयोजक मंडलों से चर्चा परि चर्चा करते हुए देखा गया।