कोतवाली, आजमगढ़। आवेदक विकास बेक पुत्र इसाक बेक साकिन कुन्दीगढ़ थाना कोतवाली जनपद आजमगढ़ ने थाना कोतवाली पर दिनांक 08/10/2024 को लिखित सूचना दिया कि आवेदक का 14 वर्षीय बेटा विलिमय बेक पुत्र विकास बेक साकिन उपरोक्त दिनांक 07/10/2024 को घर से बिना बताये चला गया है। काफी तलाश पर नहीं मिला । जिसके आधार पर थाना स्थानीय पर मु.अ.सं. 561/24 धारा 137(2) BNS पंजीकृत कर विवेचना उ.नि. राज नारायण पाण्डेय चौकी इंचार्ज बदरका को सुपुर्द की गयी थी । विवेचना के क्रम में विवेचक द्वारा आज दिनांक 14/10/2024 को गुमशुदा बालक को सकुशल बरामद कर विधिक कार्यवाही पूर्ण करते हुए बालक को उनके परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है ।