देवल संवाददाता, लालगंज (आजमगढ़ )। देवगांव कोतवाली थाना क्षेत्र के कंजहित बाजार में एक ही रात तीन दुकानो को चोरो ने बनाया निशाना उड़ा ले गए लाखों के समान । देवगांव कोतवाली के कंजहित बाजार में सोमवार की रात विजय प्रकाश सर्राफ की दुकान के शटर का ताला तोडकर लगभग पचीस हजार के चांदी का गहना सीसीटीवी कैमरा व सीडीआर चुरा ले गये सर्राफा व्यवसायी अरविंद सेठ पुत्र विजय प्रकाश ने बताया । कुल पंचास हजार का सामान चोरो ने उडाया । वही पास में चौरसिया कोल्ड ड्रिंक , पान मसाला व बेकरी सेण्टर की दुकान से लगभग पचीस हजार का सामान व दुकान मे रखा पचीस हजार रुपया नगद चोर चुरा ले गये । दुकानदार रामरतन चौरसिया पुत्र शिवपूजन ने बताया कि पान की दुकान का सामान व नगर मिला कर कुल लगभग 50 हजार का सामान हुआ चोरी । वही बगल में मौर्या मोबाइल के मालिक सुरेंद्र मौर्य पुत्र स्वर्गीय रामगोपाल मौर्य के मोबाइल की दुकान का शटर का ताला तोड़ 12 कीमती मोबाइल लगभग तीन लाख , सीसीटीवी कैमरा मशीन , सीडीआर , 75 हजार कैश व दो टीवी चोर उठा ले गए । मोबाइल की दुकान से लगभग चार लाख की सामान पर चोरों ने हाथ साफ किया । मंगलवार की सुबह जब स्थानीय लोगों ने देखा की दुकान का शटर खुला है तो चोरी की घटना की जानकारी दुकानदारों को दी । सूचना मिलते ही दुकानदार मौके पर पहुंचकर देखा व देवगांव पुलिस को चोरी की घटना की जानकार दी । सूचना पाकर मौके पर पहुंची देवगांव पुलिस व जिले की फोरेसिस टीम सयुक्त रूप मे जांच मे जुटी ।
कंजहित बाजार के तीन दुकानों के शटर का ताला तोडकर लाखों का सामान चोरी ज्वैलरी, मोबाइल, पान भंडार की दुकान को चोरों ने बनाया निशाना
अक्तूबर 29, 2024
0
Tags