रानी की सराय, आजमगढ़। दिनांक 28.10.2024 को वादी नन्दलाल यादव पुत्र स्व0 मक्का ग्राम चकवारा (कुकरही) थाना रानी की सराय आजमगढ़ ने थाना स्थानीय पर लिखित तहरीर दी कि दिनांक 27/10/2024 समय लगभग 5.30 बजे शाम को जमीनी रंजिश व रास्ते मे आने जाने को लेकर मेरे पटीदार कगदू यादव पुत्र स्व0 लोकई , रामप्रसाद पुत्र कगदू यादव, नन्दलाल यादव उर्फ नगदू पुत्र स्व0 लोकई, राममिलन यादव पुत्र नन्दलाल यादव उर्फ नगदू द्वारा मिलकर मेरे पुत्र मन्दीप यादव को घर से 100 मीटर दूर अकेला पाकर गाली गलौज देते हुए जान से मारने की नियत से लाठी डन्डे व राड से मारे पीटे जिससे उसके सीने, सर और अन्य जगहो पर गम्भीर चोटे आई और मौके पर बेहोश हो गया जिसका दवा इलाज ग्लोबल हास्पिटल पता तिवारीपुर सिधारी आजमगढ़ मे चल रहा है । जिसके सम्बन्ध मे थाना स्थानीय पर मु.अ.स. 326/24 धारा 115(2)/352/109 बी.एन.एस पंजीकृत कर विवेचना व.उ.नि. गोपाल जी द्वारा सम्पादित की गई। दिनांक 29.10.2024 को व.उ.नि. गोपाल जी मय हमराह द्वारा मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित अभियुक्त कगदू यादव पुत्र स्व0 लोकई निवासी चकवारा कुकरही थाना रानी की सराय जनपद आजमगढ उम्र 57 वर्ष, 2.नन्दलाल यादव उर्फ नगदू पुत्र स्व0 लोकई निवासी चकवारा कुकरही थाना रानी की सराय जनपद आजमगढ उम्र 57 वर्ष को घटना में प्रयुक्त 01 लोहे की राड व 01 डंडे के साथ चकबारा नहर पुलिया से समय करीब 12.10 बजे गिरफ्तार किया गया तथा गिरफ्तार अभियुक्तो का चालान मा0 न्यायालय किया गया।