संतोष मिश्रा, देवल संवाददाता। आजमगढ़ जिले के बूढ़नपुर गन्ना समिति में डायरेक्टर पद के चुनाव के लिए आज नामांकन होना था। नामांकन प्रक्रिया प्रातः दस बजे से शुरू हुई जो तीन बजे तक चली। इस दौरान गहमागहमी का माहौल देखने को मिला। नामांकन के दौरान सपा कार्यकर्ताओं और पुलिस प्रशासन के बीच काफी झड़प देखने को मिली। सपा कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि नामांकन प्रक्रिया में पुलिस द्वारा पक्षपात किया गया। सपा कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि नामांकन के दौरान नामांकन स्थल पर भाजपा के कार्यकर्ता डटे रहे। वहीं सपा के कार्यकर्ताओं को पुलिस द्वारा बाहर खड़ा कर दिया गया और उन्हें नामांकन करने से घंटे तक रोका गया। यही नहीं कुछ दबंगों द्वारा सपा कार्यकर्ताओं के हाथ से पर्चे छीन कर उन्हें फाड़ दिया गया। यही नहीं दोनों पक्षों में जमकर गाली गलौज भी हुआ। गन्ना समिति के चुनाव में क्षेत्राधिकारी सगड़ी शुभम तोदी पर पक्षपात करने का आरोप लगा है। वहीं नामांकन प्रक्रिया में धांधली की सूचना पाकर कुछ मीडिया कर्मी नामांकन स्थल पर पहुंचे तो क्षेत्राधिकारी शुभम तोदी द्वारा उन्हें भी वहां से भगा दिया गया। पत्रकारों को नामांकन स्थल से भागने को लेकर कई तरह के सवाल खड़े हो रहे हैं। क्षेत्र में चर्चा हो रही है कि कहीं न कहीं नामांकन प्रक्रिया में धांधली करवाना था इसलिए क्षेत्राधिकारी द्वारा पत्रकारों को वहां से हटाया गया। इस सूचना पर ब्लॉक प्रमुख चंद्रशेखर यादव भारी संख्या बल के साथ मौके पर पहुंचे और डीएम एसपी से फोन पर वार्ता किये। कड़ी मशक्कत के बाद सभी लोगों का पर्चा दाखिला कराया गया। ब्लॉक प्रमुख चंद्रशेखर यादव ने प्रशासन पर सवाल उठाते हुए कहा कि हम लोग संघर्ष करने वाले लोग हैं। प्रशासन जितना चाहे जोर जबरदस्ती कर ले हम लोग हार मानने वाले नहीं है। सपा नेता प्रभुदीन यादव ने बताया कि जब मैं पर्चा दाखिला करने के लिए समिति पर पहुंचा तो एक व्यक्ति द्वारा जबरदस्ती मेरा पर्चा छीन लिया गया। गनीमत यह रही कि मैं ओरिजिनल पर्चा लेकर गया ही नहीं था बल्कि फोटो कॉपी लिया था। भाजपा की सरकार में लोकतंत्र की हत्या हो रही है। जिला प्रशासन द्वारा ऐसे क्षेत्राधिकारी को चुनाव की ड्यूटी में लगाया गया था जो पूरी तरह से पक्षपात कर रहा था। वहीं इस संबंध में भाजपा नेता रमाकांत मिश्रा ने बताया कि समाजवादी पार्टी अपनी हार की आशंका से नाटक कर रही है। लखनऊ से आना, नामांकन स्थल पर जाना और हंगामा खड़ा करना इनका मकसद है। भारतीय जनता पार्टी की सरकार में लोकतंत्र के चारों स्तंभ पूरी निष्ठा और ईमानदारी से अपना-अपना कार्य कर रहे हैं। गन्ना समिति के इस चुनाव में समाजवादी पार्टी पूरी तरह से हार के कगार पर खड़ी है इसलिए तरह-तरह का आरोप लगा रही है। वहीं जब नामांकन स्थल से पत्रकारों को भागने को लेकर उनसे सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि यदि किसी भी पुलिसकर्मी द्वारा ऐसा किया गया है तो यह गलत है। हम इसकी कड़ी निंदा करते हैं। इस संबंध में हम उच्च अधिकारियों से बात करेंगे। इस संबंध में चुनाव अधिकारी अरुण कुमार वर्मा ने बताया कि नौ डायरेक्टर पदों के लिए नामांकन प्रक्रिया कराई गई जिसमें से आठ डायरेक्टर पदों के लिए दो-दो प्रत्याशियों नामांकन किया जबकि एक पद एक डायरेक्टर पद के लिए एक ही व्यक्ति ने नामांकन किया।
नामांकन प्रक्रिया में जमकर हंगामा, क्षेत्राधिकारी शुभम तोदी पर लगे आरोप
अक्तूबर 11, 2024
0
Tags