संतोष मिश्रा, देवल संवाददाता। बूढ़नपुर के कोयलसा के मुबारकपुर बड़ा गांव में नव दिवसीय भव्य संगीतमय श्री रामकथा के सातवें दिन शोभा कलश यात्रा निकाली गई केशवपुर मठ से जल भर यात्रा निकाली गई आज सातवें दिन भव्य शोभा यात्रा निकाली कर क्षेत्रवासियों को धर्म से जोड़ का काम किया
बड़े ही धूमधाम से कलश शोभायात्रा
बूढ़नपुर चौक से भीलमपुर छप्परा कोयलसा से ईश्वरपुर पवनी एकडगी भरौली होते हुए पुनः मुबारकपुर बड़ा गांव स्थान पर पहुंची।
कथा वाचक बाल किशोर दास जी महाराज द्वारा बताया कि वैदिक मंत्रोच्चार के बीच कलश में जल भरवाया। जल लेकर श्रद्धालु अनेक स्थान होते हुए यज्ञ स्थल पहुंचे। यहां कलश स्थापित किया गया ।राम कथा परिसर में भी को धूमधाम से निकली कलश यात्रा १५१ कुंवरी कन्याओ ने निकली और साथ में हजारों की संख्या में महिलाओ पुरुषो ने हिस्सा लिया यज्ञ के आयोजक अखिल भारतीय किन्नर समाज द्वारा आयोजित राम कथा की आयोजन किन्नर रेशमा दीदी ने आए हुए लोगो का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर चंचल मंजू पाठक बाबा छाया मनीष किरण नैना मुस्कान प्रदीप सोनी अंकित गुप्ता अमित सोनी मुन्ना राजा माली सहित अनेक लोग मौजूद रहे ।