दैनिक देवल, गुरमा सोनभन्द्र। चोपन थाना गुरमा पुलिस चौकी क्षेत्र के अन्तर्गत मुख्य राज मार्ग मारकुंडी करगरा मोड़ के समीप साय 4,30 के लगभग बोलेरो कि चपेट में आने से बाईक सवार गम्भीर रुप से घायल हो गया। मौके पर पहुंचे गुरमा चौकी प्रभारी अपने दलबल के साथ घायल बाईक सवार को उपचार हेतु जिला चिकत्सालय भेज दिया।
प्राप्त समाचार के अनुसार बृजेश यादव 25 वर्ष पुत्र मुन्ना यादव निवासी बेलदहा रावर्टसंगज से चोपन की ओर जा रहे थे।इसी दौरान चोपन से रावर्टसंगज जा रही थी कि इसी दौरान करगरा मोड़ के समीप बाईक सवार फोर व्हिलर के चपेट में आ जाने से बृजेश यादव गम्भीर रुप से घायल हो गये।मौके पर पहची गुरमा चौकी प्रभारी घायल व्यक्ति को इलाज हेतु जिला अस्पताल भेज दिया।