मुंगराबादशाहपुर, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के हिम्मतपुर ग्राम में पशुपालन विभाग मुंगराबादशाहपुर द्वारा पशु आरोग्य मेले का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि विशमभर दुबे सहप्रान्त प्रमुख विश्व हिन्दू परिषद काशी प्रांत ने गौ पूजन कर मेले का शुभारम्भ किया। मेले में बड़ी संख्या में ग्रामवासियों ने अपने-अपने पशुओं की बीमारियों का उपचार करवाए तथा नि:शुल्क दवा प्राप्त किए। इस अवसर पर प्रधानपति ठाकुर प्रसाद यादव, क्षेत्र पंचायत सदस्य सुरेश मिश्रा, पूर्व प्रधान हरिशंकर पाण्डेय, सेवानिवृत्त सब इंस्पेक्टर रामकृपाल मिश्रा, डा. सुशांत यादव, पशुधन प्रसार अधिकारी संजय सिंह, बाएफ के पूर्व प्रभारी समर बहादुर यादव, राम अजोर पाल, नीरज यादव संदीप सरोज, रोहित पटेल, कमल किशोर, अमलेश मिश्रा, पंकज सिंह उपस्थित रहे।