बदलापुर, जौनपुर। स्थानीय विधानसभावासियों की लंबे समय से चल रही मांग को लेकर क्षेत्रीय विधायक के प्रयास से वर्ष 2020 में रोडवेज बस स्टेशन निर्माण के लिए शासन द्वारा स्वीकृति मिली तो क्षेत्रवासियों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी और उक्त रोडवेज बस स्टेशन का निर्माण कार्य भी उसी वर्ष शुरू हो गया। वहीं मुख्यमंत्री द्वारा लखनऊ से ऑनलाइन शिलान्यास भी किया गया। क्षेत्रीय विधायक रमेश चन्द्र मिश्रा द्वारा उक्त स्थल का भूमि पूजन हुआ तो बेरोजगारों को एक उम्मीद जगी की यहां रोडवेज बस स्टेशन का संचालन चालू होने पर ठेला, खुमचा, चाय, नाश्ता की दुकानें, ऑटो रिक्शा सहित आदि हजारों लोगों को रोजगार का अवसर मिलेगा।
आलम यह है कि रोडवेज बस स्टेशन का धीरे-धीरे करीब 4 वर्षों से निर्माण कार्य चल रहा है जिसे देख लोगों में आक्रोश है। लोगों के मन में तरह-तरह के सवाल उठने लगे हैं कि क्या विधायक रमेश चन्द्र मिश्रा पुनः बदलापुर विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ेंगे? विधायक के कार्यकाल में उक्त रोडवेज बस स्टेशन का संचालन शुरू होगा कि नहीं? फिलहाल क्षेत्रीय विधायक रमेश चन्द्र मिश्रा की मानें तो इसी नवम्बर माह में होने वाले बदलापुर महोत्सव में ही उक्त रोडवेज बस स्टेशन का उद्घाटन किया जाएगा और संचालन भी शुरू हो जाएगा।