देवल संवाददाता ,लखनऊ।के महानगर में शनिवार रात एक तेज रफ़्तार कार ने बाइक सवार दो युवकों को रौंद दिया। दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। आरोपी कार चालक केजीएमयू का डॉक्टर बताया जा रहा है, जिसे पुलिस ने हिरासत में लिया है।
निशातगंज गली संख्या छह निवासी प्रेम और पार्थ शनिवार देर रात बाइक से कहीं जा रहे थे। तभी खाटू श्याम मंदिर के पास एक तेज रफ्तार कार ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में दोनों की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने कार कब्जे में ले ली।