मुबारकपुर, आजमगढ़। स्थानीय थाने के कस्बा चौकी प्रभारी संजय कुमार सिंह के स्थानांतरण के बाद नवागत चौकी प्रभारी मुरारी मिश्रा का आगमन तो श्री सिंह का विदाई समारोह शुक्रवार को चौकी, थाने पर समारोह किया गया। दोनों अधिकारियों को थानाध्यक्ष निहार नन्दन कुमार ने माल्यार्पण कर स्वागत किया और श्री मिश्रा को पदभार ग्रहण कराया।और इनके उज्जवल भविष्य की कामनाएं की श्री सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि मुबारकपुर चौकी कम समय के अंतराल में एक स्वर्णिक नौकरी का हिस्सा रहा इस दौरान देखने को मिला की यहां के लोग बहुत ही सरल एवं मृदुल स्वभाव के रहन, सहन, शान्ति के वातावरण जैसे है।इतना समय कब व्यतीत हो गया कुछ पता ही नहीं चला। नवागत चौकी प्रभारी ने श्री मिश्रा ने कहा कि मुबारकपुर का बहुत नाम सुना है आज श्री मान पुलिस अधीक्षक के आशीर्वाद थानाध्यक्ष श्री नन्दन के मार्गदर्शन में कानून व्यवस्था के अंतर्गत सभी लोगों को एक समान पारदर्शिता के साथ पीड़ित को न्याय दिलाने कि भरपूर कोशिश होगी। मेरी गुजारिश होगी कि जिसका काम हो वह खुद अपनी बातों को निर्भीक होकर चौकी के प्रांगण स्थित कार्यालय में जनसुनवाई में अपनी बातों को रख सकता है।
इस अवसर पर अखिलेश चौबे दरोगा,रविन्द्र दीवान जी, हाजी रिजवान,कलीम,विगन,कलामुदिन,सोनू यादव आदि मौजूद थे।