देवल संवाददाता। आज़मगढ़ देवगाव कोतवाली परिसर में मंगलवार को तहसीलदार लालगंज शैलेस कुमार की अध्यक्षता में पीस कमेटी की बैठक की गई बैठक में आगामी दीपावली व डाला छठ त्योहारों के बारे में विस्तार से चर्चा की गई कोतवाल देवगाव विनय कुमार मिश्रा ने कहा कि दीपावली में लगने वाले डीजे को कम मात्रा तथा कम ध्वनि के साथ बजाये जिससे की किसी को कोई समस्या न हो वही पटाखा बेचने वालों को उन्होंने बताया कि जिसे पटाखा बेचना है उसे थाने से अस्थाई लायसेंस लेना होगा और भीड़भाड़ वाले स्थान से दूर मैदान में कहा पानी की ब्यवस्था हो वहाँ दुकान लगाकर बेचना होगा जो बिना लाइसेंस व भीड़भाड़ में बेचता मिल जाएगा उसके ख़िलाफ़ मुक़दमा दर्ज कर पूरे सामान को जप्त कर लिया जाएगा इसके साथ ही उन्होंने कहा कि पटाखा बेचने के लिए दो से तीन दिन में जगह का चुनाव करके एसडीएम लालगंज को बता दिया जायेगा जिससे जगह की स्वीकृति मिल जायेगी कोतवाल ने सभी व्यापारियों से कहा कि सभी लोग अपने दुकानों व बाहर कैमरे की ब्यवस्था कर ले जिससे अपराध से बचा जा सके इस अवसर पर शशिकांत एसएसआई सुरेश सिंह एसआई चित्रांशु मिश्रा एसआई मण्डल अध्यक्ष रजनीकांत त्रिपाठी प्रधान आनंद यादव अजय जायसवाल बिद्युत चौरसिया रमेश हिंदुस्तानी सुरेश यादव प्रधान सहित तमाम लोग उपस्थित रहें