देवल संवाददाता। शासन द्वारा मऊ जनपद में वित्तीय वर्ष 2024 -2025 में धान की खरीद 21 कुंतल प्रति हेक्टेयर करने के निर्देश के विरोध में जिला पंचायत पूर्व अध्यक्ष तथा भाजपा के किसान नेता राकेश सिंह के नेतृत्व में प्रगतिशील किसानों ने जिलाधिकारी के नाम का पत्रक अपर जिलाधिकारी/जिला खरीद अधिकारी सत्यामित्र सिंह को देकर और वार्ता करके किसानों के हित में 21 कुंतल के स्थान पर 50 कुंतल प्रति हेक्टेयर के दर से खरीद कराने की मांग की है। शासन का जो निर्णय है 21 कुंतल प्रति हेक्टेयर का है इससे किसानो की भारी आर्थिक क्षति होगी, यह किसान विरोधी निर्णय है ।वैज्ञानिक विधि से आज खेती किसान कर रहा है और अथक परिश्रम कर उत्पादन बढा रहा है। सरकारी क्रय केन्द्रो पर यम टी 70 29 किस्म के धान की खरीद होती है जिसमें चावल की मात्रा सबसे अधिक निकलता है ।यह यम टी -70 29 -धान की प्रजाति से 60 से 70 कुंतल प्रति हेक्टेयर मऊ जनपद में किसान खेतों में उत्पादन कर रहा है। अगर 21 कुंतल की खरीद होगी तो बाकी किसान अपना धान कहां ले जाएगा ।मजबूरी में किसान 10 से ₹12 प्रति किलो व्यापारियों को बेचेगा, जबकि सरकारी क्रय केदो पर ₹2300 प्रति कुंतल की दर से खरीद शासन द्वारा होना है। इन्होंने बताया कि अपर जिला अधिकारी ने कहां है कि धान क्रय केंद्र का मानक बढ़ाने के लिए मैं अपने स्तर से शासन को रिपोर्ट भेजूंगा । इस अवसर पर कलेक्ट्रेट मऊ में लोक दल प्रदेश महासचिव देव प्रकाश राय, रामाश्रय राय विजय बहादुर सिंह, रविंद्र राय भारतीय किसान संघ के जिला अध्यक्ष रामदयाल राय महामंत्री प्रभात दुबे नरेंद्र सिंह बघेल कैलाश सिंह रामविलास राम ,बंशीधर मौर्य आलोक सिंह, सुजीत श्रीवास्तव धनयी सिंह पटेल, वंश बहादुर सिंह,सुरेंद्र यादव मुनेश्वर राजभर, राम प्रीत साहनी ,चंद्रमणि सिंहरोहित ,सुखदेव राम,तारकेश्वर जायसवाल, मुहम्मद जकरिया,ज्याउल हसन,सनी राजभर आदि प्रगतिशील किसान उपस्थित रहे।