आमिर। ब्यूरो चीफ। देवल। जौनपुर। लायंस क्लब गोमती द्वारा सेवा सप्ताह के अंतिम दिन नि:शुल्क डायबिटीज एवं ब्लड प्रेशर चेकअप कैंप का आयोजन श्री दुर्गा पूजा महासमिति के कंट्रोल रूम कोतवाली चौराहा पर किया गया। शिविर में 208 लोगों ने अपने ब्लड प्रेशर और शुगर की जांच करवा कर चिकित्सीय परामर्श लिया। शिविर में किज़ हॉस्पिटल के चिकित्सक एवं कार्यक्रम संयोजक डॉ. मोहम्मद इरफान खान ने बताया कि आज के इस व्यस्त और भाग दौड़ वाली जिंदगी में लोगों को अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखते हुए नियमित चेकअप अवश्य कराना चाहिए। शिविर में डिप्टी डिस्ट्रिक्ट गवर्नर मनीष गुप्ता, जोन चेयरपर्सन धीरज गुप्ता, सचिव नवीन मिश्रा, डॉ. राजेश मौर्या अरविंद बैंकर, जागेश्वर केसरवानी, संतोष साहू, संजय साहू, सुनील जायसवाल, प्रतिमा गुप्ता, सुबोध बरनवाल, सुधीर साहू आदि सदस्य उपस्थित रहे। संस्थाध्यक्ष धर्मेंद्र प्रसाद गुप्ता द्वारा डॉ. मोहम्मद इरफान खान एवं अस्पताल के अन्य सहयोगी स्टाफ व सेवा सप्ताह चेयरपर्सन गौरव श्रीवास्तव का माल्यार्पण कर स्वागत व आभार व्यक्त किया गया।