देवल संवाददाता, लालगंज, आजमगढ। स्थानी विकास खण्ड लालगंज के ठाकुर विद्या मन्दिर इण्टर कालेज कैथीशंकरपुर परिसर मे मिशन फेज पांच का आयोजन प्रभारी कोतवाल देवगांव विनय कुमार मिश्रा की अध्यक्षता मे सम्पन्न हुआ । कार्यक्रम को संबोधित करते हुए एस आई आकांक्षा पाण्डेय ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा समय-समय पर महिलाओं की सुरक्षा के लिए स्वावलम्बन , सशक्तिकरण व सुरक्षा कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है । महिला सशक्तिकरण मे मिशन गरुण , मिशन सील्ड , मिशन मजनू सहित अन्य कार्यक्रम चलाकर स्वयं सुरक्षा सम्बंधी व गुड टच (अच्छे स्पर्श ) , बैड टच ( अनुचित या अप्रिय स्पर्श ) साहित छात्राओ को सुरक्षा सम्बंधी अन्य जानकारियां दी गई। साथ साथ यह भी जानकारी दी गई की बैड टच करने पर चुप्पी न साधे , चुप्पी तोडो कार्यक्रम के तहत बैड टच की जानकारी अपने माता- पिता , भाभी भाई - बहन , प्रधानाचार्या , अध्यापिका किसी न किसी से जरूर बताए व 1098 चिल्ड्रेन , 1090 महिला हेल्फ लाइन का भी सहारा ले । जिससे छात्राओं , बालिकाओ व महिलाओ की सुरक्षा हो सके । इस अवसर पर प्रधानाचार्या पल्लवी हरमन , अमित हर्मन , कास्टेबल प्राति सिंह , अनामिका सेगर , ओमप्रकाश सिंह , शिवम तिवारी सहित सहित अन्य अध्यापक व अध्यापक का उपस्थित रहे ।