कृष्ण कुमार तिवारी ,ब्यूरो चीफ ,अंबेडकर नगर , दैनिक देवल ।
विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान द्वारा सञ्चालित विवेकानन्द शिशु कुञ्ज सीनियर सेकेण्डरी स्कूल में धूमधाम से महात्मा गांधी और लालबहादुर शास्त्री की जयन्ती मनाई गई।जिसमे स्कूल में कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि दिनेश नारायण सिंह और खण्ड संचालक सुधीर पाण्डे तथा प्रधानाचार्य वीरेन्द्र कुमार वर्मा ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री के चित्र पर माल्यार्पण कर गांधी जी और लाल बहादुर शास्त्री के आदर्शो को याद किया गया। मुख्य अतिथि सुरेन्द्र सिंह पूर्व अध्यक्ष/ प्रबन्धक विद्यालय समिति, विशिष्ट अतिथि दिनेश नारायण सिंह जिला अध्यक्ष जन शिक्षा परिषद अम्बेडकर नगर रहे। पहले इस कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों को मेरा प्रेम भरा नमस्कार, जैसा कि सभी जानते हैं कि हम यहां दो ऐसे महापुरुष की जयन्ती के उपलक्ष्य में एकत्रित हुए हैं। जिन्होंने हमारे देश को एक सूत्र में पिरोने के साथ ही देश की आजादी में अपने प्राणों की चिन्ता न करते हुए अपना सर्वस्व न्योछावर कर दिया। ऐसे महापुरुष को श्रद्धाञ्जलि देते हुए सुमित्रानन्द पन्त द्वारा लिखित कविता भी सुनाई। खण्ड संचालक राज कमल ने सभी का आभार व्यक्त किया। वरिष्ठ आचार्य सुधीर पाण्डे द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के बताए गए सिद्धांत को हमेशा मानने के लिए बच्चो को प्रेरित किया गया। जिस प्रकार उन्होंने भारत को हमेशा जोड़ने की बात कही है उसी तरह हमेशा भारत को एकजुट करने के लिए लोगों को अपना संदेश दिया। जिसमे स्कूल के प्रधानाचार्य वीरेन्द्र कुमार वर्मा ने बच्चो अपने देश भारत की साफ सफाई के लिए हमेशा जागरूक होने के लिए कहा और भारत को हरा भरा करने की बात कही। बच्चों को उनके उज्जवल भविष्य की कामना की और हमेशा नाम रोशन करने को कहा। उन्होंने कहा कि जिस तरह गांधी जी ने अपना पूरा जीवन देश के नाम कर दिया उसी तरह आप लोग भी इस भारत पर अपनी जान कुर्बान करने के लिए तैयार रहना। कार्यक्रम में राजकमल खण्ड संघचालक आरएसएस, सुरेन्द्र सिंह अध्यक्ष, प्रधानाचार्य वीरेन्द्र कुमार वर्मा, अजीत कुमार, रामजी गौड़, शंकर, योगेश प्रताप, रविंद्र कुमार ,चंद्र मोहन, मनमोहन, शिप्रा वर्मा, ममता मोर्य समेत विद्यालय स्टॉफ मौजूद रहे।कार्यक्रम में सभी स्थानीय लोकतंत्र के चतुर्थ स्तम्भ पत्रकारों को सम्मानित किया गया। पत्रकार बन्धुओं में वरिष्ठ पत्रकार युसूफ जी, सुनील कुमार शर्मा , ज्ञान प्रकाश पाठक , रामकुमार सोनी , कृष्ण कुमार कसौधन , कृष्ण कुमार उपाध्याय , दानिश मेहंदी , ओम शंकर सोनी , संजय शर्मा , राजेश तिवारी , नूर आलम , कृष्ण कुमार तिवारी , सरफराज , अशफाक और कन्हैया प्रसाद मिश्रा उपस्थित रहे।