कृष्ण कुमार तिवारी ,ब्यूरो चीफ ,अंबेडकर नगर ,दैनिक देवल ।
माननीय प्रधानमंत्री जी द्वारा दिए गए टीबी मुक्त भारत अभियान 2025 के लक्ष्य को पूर्ण करने की दिशा में अम्बेडकरनगर में टीबी मुक्त घोषित 23 ग्राम पंचायतों के ग्राम प्रधानों को गांधी जयंती के शुभ अवसर पर कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी अविनाश सिंह द्वारा महात्मा गांधी जी की कांस्य प्रतिमा एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर गोद लिये गये 10 टीबी मरीजों को जिलाधिकारी द्वारा एवं 05 मरीजों को मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा पोषण पोटली प्रदान की गयी। इस अवसर पर जिलाधिकारी द्वारा अपने उद्बोधन में सभी टीबी मुक्त ग्राम पंचायतों के ग्राम प्रधानों को बधाई दी गयी और इसी प्रकार आगामी वर्षों में भी अपने ग्राम पंचायत को टीबी मुक्त रखने हेतु सतत् प्रयास के लिए प्रेरित किया गया। उन्होंने कहा कि लगातार 2 वर्ष तक टीबी मुक्त घोषित ग्राम पंचायत को महात्मा गांधी जी की रजत एवं 3 वर्ष तक यह उपलब्धि जारी रहने पर स्वर्ण प्रतिमा द्वारा सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने अपने संदेश में स्वास्थ्य विभाग को निर्देशित किया कि कोई भी टीबी का रोगी टीबी की दवा से वंचित न रहे, सभी का कोर्स पूरा हो और सभी की जांच और दवा की सुविधा सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर निःशुल्क उपलब्ध रहे। उन्होंने माननीय प्रधानमंत्री जी के टीबी मुक्त भारत 2025 के सपने को साकार करने हेतु कटिबद्ध होकर टीम के रूप में कार्य करने की आवश्यकता पर बल दिया। इसके अतिरिक्त सभी विभागों के अधिकारियों द्वारा टीबी के रोगियों को गोद लेने हेतु भी प्रेरित किया और कहा कि यह हम सभी का सामाजिक दायित्व भी है। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा अपने उद्बोधन में कहा कि सभी प्राथमिक, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, जिलाचिकित्सालय तथा मेडिकल कॉलेज में टीबी की सभी जांच व दवा पूरी तरह निःशुल्क है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा सक्रिय टीबी रोगी खोज अभियान, मेडिकल कैम्प तथा स्वास्थ्य टीमों द्वारा घर-घर भ्रमण करके टीबी के लक्षणयुक्त व्यक्तियों का चिन्हीकरण किया जा रहा है। इसके पश्चात सभी लक्षणयुक्त व्यक्तियों की निःशुल्क जांच करके धनात्मक पाये गये सभी रोगियों का उपचार व अनुश्रवण किया जा रहा है एवं टीबी का कोर्स शत-प्रतिशत पूरा कराया जा रहा है।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी , मुख्य चिकित्साधिकारी , समस्त अपर व उपमुख्य चिकित्साधिकारी, अपर जिला सूचना अधिकारी, जिला क्षय रोग अधिकारी व समस्त राष्ट्रीय क्षय रोग नियंत्रण अभियान की टीम भी उपस्थित रही।