रौनापार, आजमगढ़ । दिनांक 28.03.2024 को वादी द्वारा तहरीर दिया गया कि वादी की पुत्री को कुछ लोगों द्वारा बहला-फुसलाकर मोटरसाईकिल पर बैठाकर ले गये जिसके साथ अवैध सम्बन्ध बनाकर बेहोशी की हालत में देर रात्रि में वापस गांव के बाहर छोड़ दिया गया। जिसके संबंध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 114/24 धारा 376डी भा.द.वि. बनाम मो0न0 99XXXXXXXX धारक व कुछ लोग नाम पता अज्ञात के विरूद्ध पंजीकृत किया गया। जिसके विवेचना के क्रम में अभियुक्तों 1. राहुल चौहान पुत्र विनोद चौहान सा0 सिरही थाना रौनापार जनपद आजमगढ़ 2. शिवशंकर चौहान पुत्र जयपाल चौहान सा0 सिरही थाना रौनापार जनपद आजमगढ़ 3. शैलेष यादव पुत्र राजनेत यादव सा0 वेदपुर नवतप्पी थाना रौनापार जनपद आजमगढ़ का नाम प्रकाश मे आया जिनके विरूद्ध बाद विवेचना आरोप पत्र मा0 न्यायालय प्रेषित किया जा चुका है। अभियुक्तों के विरुद्ध श्रीमान जिलाधिकारी आजमगढ़ के आदेशानुसार थानाध्यक्ष अतुल कुमार मिश्र थाना रौनापार जनपद आजमगढ़ द्वारा थाना स्थानीय पर दिनांक 18.10.2024 को मु0अ0सं0- 403/24 धारा 2(ख)1/3(1) उ0प्र0 गिरोह बन्द एवं समाज विरोधी क्रिया कलाप निवारण अधि0 बनाम अभियुक्त उपरोक्त के विरुद्ध पंजीकृत कराया गया। दिनांक 18.10.2024 को थानाध्यक्ष अतुल कुमार मिश्र मय हमराह द्वारा मुकदमा उपरोक्त में वांछित अभियुक्तों 1. राहुल चौहान पुत्र विनोद चौहान निवासी सिरही थाना रौनापार जनपद आजमगढ़ 2. शिवशंकर चौहान पुत्र जयपाल चौहान निवासी सिरही थाना रौनापार जनपद आजमगढ़ 3. शैलेष यादव पुत्र राजनेत यादव निवासी वेदपुर नवतप्पी थाना रौनापार जनपद आजमगढ़ को भीमवर पुलिया से समय करीब 08.10 बजे गिरफ्तार किया गया।