फूलपुर, आजमगढ़ । दिनांक 17-10-2024 को मुकदमा वादी विजयी पाण्डेय पुत्र स्व सुर्यनाथ पाण्डेय ग्राम- हैबतपुर, थाना- कोतवाली देवगाँव, जनपद आजमगढ़ के द्वारा थाने पर आकर लिखित तहरीर दिया गया कि वादी की पुत्री की शादी 2021 में नीरज पाण्डेय उर्फ डिम्पल पुत्र हौसिला उर्फ झूनझून पाण्डेय ग्राम-दुवार्षा(पडौली), थाना- फूलपुर जनपद आजमगढ़ के साथ हुआ था। जहाँ शादी के बाद से ही पीडिता के ससुराल वालों द्वारा लगातार दहेज में बुलेट गाडी की माँग करते हुए प्रताडित करते हुए मारपीट कर उसकी हत्या कर दिये। जिसके संबंध में थाना फूलपुर पर मु0अ0सं0 520/24 धारा 80(2)/85 बीएनएस व ¾ डीपी एक्ट बनाम 1.पति नीरज पाण्डेय उर्फ डिम्पल पुत्र हौसिला उर्फ झूनझून पाण्डेय 2. ससुर हौसिला उर्फ झुनझुन पुत्र अज्ञात 3.सास कुसुम पाण्डेय पत्नी हौसिला पाण्डेय 4. शेषनाथ पुत्र कमला (चचिया ससुर) 5. (चचिया सास) बाला पत्नी शेषनाथ ग्राम-दुवार्षा(पडौली), थाना- फूलपुर जनपद आजमगढ़ के विरुद्ध पंजीकृत किया गया। दिनांक 18.10.2024 को व0उ0नि0 गंगाराम विन्द मय हमराह द्वारा मुकदमा उपरोक्त में वांछित अभियुक्ता 1 .सास कुसुम पाण्डेय पत्नी हौसिला पाण्डेय, 2. (चचिया सास) शशिबाला पत्नी शेषनाथ पाण्डेय ग्राम-दुवार्षा(पडौली), थाना- फूलपुर जनपद आजमगढ़ को नियाउज मोड ग्राम चेतरा से समय करीब 08.35 बजे गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्ता का चालान माननीय न्यायालय किया गया।