जीयनपुर, आजमगढ़ । दिनांक 09.10.2024 को आवेदक संदीप यादव पुत्र विशुन यादव निवासी ग्राम चगईपुर थाना जीयनपुर आजमगढ़ आजमगढ मय हमराह 2. इन्द्रजीत यादव पुत्र स्व रामदेव यादव निवासी ग्राम चंगईपुर थाना जीयनपुर जनपद आजमगढ़ 3.सर्वेश यादव पुत्र रामदेव यादव निवासी ग्राम चंगईपुर थाना जीयनपुर जनपद आजमगढ 4. दीना राजभर पुत्र शिवबचन राजभर निवासी ग्राम चंगईपुर थाना जीयनपुर जनपद आजमगढ उपस्थित थाना स्थानीय पर आकर एक प्रार्थना पत्र व तीन नफर अभियुक्त व 3 भैस जिसमें एक पडवा व एक पडिया व एक भैस बाबत अभियुक्तगण द्वारा वादी/आवेदक की भैंस चुरा ले जाते समय अभियुक्तगण को पकड़ लेने व भैस को बरामद कर लेने के सम्बन्ध मे थाना स्थानीय पर मु0अ0स0 465/2024 धारा 303(2)/317(2) BNS बनाम 1.सलीम पुत्र सज्जात ग्राम बैरिडिह थाना गम्भीरपुर जनपद आजमगढ उम्र करीब 35 वर्ष 2.अशरफ पुत्र मोहम्मद अली निवासी घडसरा थाना जीयनपुर जनपद आजमगढ उम्र करीब 41 वर्ष 3.वकील उर्फ रामवचन यादव पुत्र शाहबली निवासी चंगईपुर थाना जीयनपुर जनपद आजमगढ उम्र करीब 59 वर्ष के पंजीकृत किया गया तथा अभियुक्तगण को नियमानुसार हिरासत पुलिस मे लिया गया मुकदमा उपरोक्त की विवेचना उ0नि0 विजय सिंह गौड़ द्वारा सम्पादित की गई।