देवल संवाददाता, मुबारकपुर, आजमगढ़।आगामी पढ़ने वाले पर दशहरा को ध्यान में रखकर एएसपी अनंत शेखर,थानाध्यक्ष निहार नंदन कुमार, कस्बा चौकी प्रभारी मुरारी मिश्रा के नेतृत्व में बुधवार को नगर रूट मार्च भ्रमण किया गया। पुलिस के बुटो थपथपाहट से लोगों को आभास कराया की किसी भी तरह के उन्मादी सोच एवं शरारती तत्वों को निपटाने के लिए पूरी तरह से पुलिस मुस्तैद व तटस्थ है। इस संबंध में श्री शेखर ने बताया कि दशहरा का पर्व सभी धर्मों के लोगों को मिलजुल कर मिसाल कायम करने वाले मुबारकपुर कस्बा है।
नगर भ्रमण किया जा रहा है किसी भी तरह के शरारती तत्वों को निपटाने के लिए हमारी पुलिस हर तरह से तैयार है इसके साथ ही उन्होंने नगर के विभिन्न पंडालों की भी जानकारी एवं आयोजित करने वाले व्यवस्थाओं को लेकर जानकारी साझा किया। इसी के साथ स्थानीय चौकी के प्रांगण में मूर्ति पंडाल के आयोजकों के साथ श्री शेखर ने विचार विमर्श किया और पूछा कि आयोजक मंडल को किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत एवं परेशानियों न हो इसके साथ ही उन्होंने आयोजकों को चेताया की धार्मिक पर्व को मिलजुल करके मनाए यह कोशिश करें कि नगर में किसी भी तरह के लोगों के आवागमन में बाधा उत्पन्न हो इसके साथ ही लोगों को ऐसा शंदेश दे कि किसी की भावना में ठेस न पहुंचे उन्होंने मूर्ति के पंडालून के समीप पानी एवं बालू से भरी हुई बेल्टी का दिशा निर्देश जारी किया।