देवल संवाददाता, आजमगढ़। दिनांक 16.10.2024 को थानाध्यक्ष सच्चिदानन्द यादव मय हमराह रात्रि गश्त कर रहे थे कि बालवरगंज बाजार से 02 अज्ञात मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति पुलिस को देखकर पीछे मोड़कर भागने लगे तभी पुलिस द्वारा घेराबंदी करके उन संदिग्ध व्यक्तियों को पकड़ लिया गया जिसके कब्जे से चोरी की 02 मोटरसाइकिल तथा अवैध तमंचा व कारतूस बरामद किया गया। अभियुक्तों ने अपना नाम क्रमश: अमन निषाद, मुकेश निषाद, राकेश निषाद और एक बाल अपचारी हैं। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु.अ.स.334/24 धारा 317(2), 318(4), बीएनएस व 3/25 आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों का चालान मा0 न्यायालय किया गया।
अभियुक्तों से पूछताछ किया गया तो उनके द्वारा बताया गया कि दिनांक 15.10.2024 को देउरपुर से 02 मोटरसाइकिलें चोरी की थीं। अभियुक्तों ने यह भी स्वीकार किया कि वे स्कूलों और अन्य स्थानों से चोरी करके सामान बेचते थे ।