सीबीआइ ने आयात के एक खेप को सीमा शुल्क संबंधी अनापत्ति देने के बदले में रिश्वत लेने को लेकर एक सीमा शुल्क उपायुक्त और उनके दो सहयोगियों को अन्य लोगों के साथ गिरफ्तार किया है।एक अधिकारी ने बताया कि सीबीआइ ने इनलैंड कंटेनर डिपो (आइसीडी-तुगलकाबाद) के उपायुक्त ओम प्रकाश बिष्ट, अधीक्षक अमित कुमार, चतुर्थ वर्गीय कर्मी बिजेंद्र कुमार, कस्टम हाउस एजेंट अशोक यादव और उसके कर्मी रविकांत मिश्रा को गिरफ्तार किया है।