अमेरिका की यात्रा पर गए कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक बार फिर चीन का जिक्र करते हुए, केंद्र सरकार पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चीन की स्थिति क अच्छे से नहीं संभाल पा रहे हैं। राहुल गांधी ने मंगलवार को वाशिंगटन डीसी में नेशनल प्रेस क्लब में मीडिया से बातचीत के दौरान यह बात कही।राहुल गांधी ने कहा कि चीनी सैनिकों ने लद्दाख में दिल्ली के जितनी जमीन पर कब्जा कर रखा है, लेकिन मीडिया इसके बारे में नहीं लिखती। अगर कोई पड़ोसी देश आपके 4 हजार वर्ग किलोमीटर क्षेत्र पर कब्जा कर ले तो अमेरिका की क्या प्रतिक्रिया होगी? क्या कोई राष्ट्रपति यह कहकर बच निकल पाएगा कि उसने इस समस्या को अच्छे हल किया है? इसलिए, मुझे नहीं लगता कि मोदी ने चीन से बिल्कुल भी अच्छा निपटा है।