कृष्ण कुमार तिवारी ब्यूरो चीफ अंबेडकर नगर दैनिक देवल
अंबेडकरनगर पुलिस द्वारा #मिशन_शक्ति_अभियान के तहत कराए जा रहे सुलह समझौते के क्रम में आज दिनांक 30/09/2024 को परिवार परामर्श केंद्र प्रकोष्ठ (1090) म0उ0नि0 शिवांगी त्रिपाठी व महिला कांस्टेबल सोनी व महिला कांस्टेबल पूनम के अथक प्रयास से पति पत्नी के दो वैवाहिक जोड़े जिनके बीच चल रहे पारस्परिक परिवारिक विवाद से संबंधित समस्याओं को सुना गया तथा उनकी समस्याओं को सुलझाते हुए पति-पत्नी को एक साथ रहने के लिए समझाया गया। पति पत्नी आपस में एक साथ रहने के लिए राज़ी हो गए एवं दंपत्ति द्वारा अंबेडकरनगर पुलिस को धन्यवाद देते हुए आभार व्यक्त कियाअंबेडकरनगर पुलिस द्वारा उनको आगामी जीवन की शुभकामनाएं दी गई।