कृष्ण कुमार तिवारी ब्यूरो चीफ अंबेडकर नगर दैनिक देवल | अंबेडकरनगर आलापुर तहसील क्षेत्र के लखमीपुर गांव निवासी वरिष्ठ पत्रकार एवं पत्रकार समाज कल्याण सेवा समिति के अध्यक्ष हरिमोहन दुबे के पुश्तैनी आबादी की भूमि पर अवैध रूप से उनकी विपक्षी मनबढ़ महिला इंद्रावती यादव आदि के द्वारा अतिक्रमण किया जा रहा है। जिसको लेकर वह लगातार तहसील से लेकर जिले तक प्रार्थना पत्र देते देते थक गए। जिला प्रशासन की इस लचर व्यवस्था की कार्य शैली से आहत होकर उन्होंने आयुक्त अयोध्या मंडल का दरवाजा खटखटाया। वहां से 28 अगस्त को जिला अधिकारी के नाम से एक पत्र जारी हुआ जिसमें जिलाधिकारी को इस विषय को गंभीरता से लेते हुए यथाशीघ्र मामले से संबंधित शिकायत को निस्तारण कर अयोध्या मंडल कार्यालय को रिपोर्ट अग्रेषित करें। जिला प्रशासन की मनमानी है कि आज तक ना तो जामिनी विवाद का निस्तारण किया गया और ना ही जिला प्रशासन के कोई भी अधीनस्थ कर्मचारी मौके का मुयाना किये। जमीनी विवाद में आए दिन जिस तरह से जाने जा रही हैं इसमें कहीं ना कहीं जिला प्रशासन की भूमिका इसी तरह से संदिग्ध दिखाई देती है। जिला प्रशासन की ही देन है कि जिले में आए दिन जमीनी विवाद को लेकर आपस में खूनी संघर्ष हो रहे हैं लेकिन जिला प्रशासन है कि अपनी इस कार्य शैली से बाज नहीं आ रहा है।