इजरायल ने गाजा, लेबनान के बाद अब सीरिया पर एयर स्ट्राइक की है। इस बात की जानकारी सीरिया के सरकारी मीडिया ने सोमवार को दी। इसमें कहा गया कि पश्चिमी सीरिया में रातभर में इजरायली हवाई हमलों में 16 लोगों की जान गई है और 36 लोग घायल हुए हैं। अप्रैल में दमिश्क स्थित ईरानी दूतावास परिसर पर हमले के बाद यह सीरिया में इजरायल का सबसे घातक हमला है। हालांकि इजरायल ने अभी तक कोई प्रतिक्रियी नहीं दी है।