देवल संवाददाता, बरदह, आजमगढ़। दिनांक 07.09.2024 को वादी मुकदमा कलामुद्दीन s/o जंकी ग्राम बरौना थाना बरदह जनपद आजमगढ़ के द्वारा द्वारा थाना बरदह पर तहरीर दिया गया कि दिनांक 26.08.2024 को अभियुक्त मासूम उर्फ आवेश पुत्र नेसार उर्फ मटरू निवासी ग्राम बरौना थाना बरदह जनपद आजमगढ़ ने वादी के घर में घुसकर सोने, चाँदी के गहने चोरी कर लिये जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0- 290/24 धारा 380 भादवि पंजीकृत किया गया। दिनांक 16.06.2024 को वादिनी मुकदमा इन्द्रावती यादव पत्नी लालचन्द यादव ग्राम-सतैनी, थाना- बरदह जिला-आजमगढ़ द्वारा थाना स्थानीय पर तहरीर दिया गया कि वादिनी के घर में अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी किया गया है जिसके सम्बन्ध में थाना स्थआनीय पर मु0अ0सं0- 200/24 धारा 379 भादवि पंजीकृत किया गया। वादी मुकदमा नशीम S/O अकबाल R/O पसिका PS बरदह जनपद आजमगढ़ के तहरीरी सूचना पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0- 198/24 धारा 379 बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया। दौरान विवेचना साक्ष्य के आधार पर मुकदमा उपरोक्त अभियुक्त मासूम उर्फ आवेश पुत्र नेसार उर्फ मटरू निवासी ग्राम बरौना थाना बरदह जनपद आजमगढ़ का नाम प्रकाश में आया। दिनांक 07.09.2024 को उ0नि0 उमेश चन्द्र यादव मय हमराह द्वारा मुकदम उपरोक्त में प्रकाश में आये अभियुक्त मासूम उर्फ आवेश पुत्र नेसार उर्फ मटरू निवासी ग्राम बरौना थाना बरदह जनपद आजमगढ़ को चोरी के सामान 01 जोड़ी पायल (सफेद धातु), 01 चेन (पीली धातु) तथा नगद 440 रुपया के साथ सतैनी नहर खराट के पास से समय करीब 09.45 बजे गिरफ्तार कर चालान मा0 न्यायालय किया गया।