देवल संवाददाता, दिनांक 04.09.2024 को वादिनी मुकदमा द्वारा थाना मेंहनगर पर तहरीर दिया गया कि अभियुक्त अजीत कुमार पुत्र हरिहर राम ग्रा0 रामगढ़ थाना मेहनगर जिला आजमगढ़ ने वादिनी का अश्लिल वीडियों बनाकर वायरल कर दिया तथा वादिनी द्वारा पूछने पर वादिनी को गाली गलौज देते हुए जान से मारने की धमकी दिया जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0- 359/2024 धारा 77, 352, 351(2) BNS & 67A IT ACT पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ किया गया। पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ हेमराज मीना* द्वारा वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में दिनांक 07.09.2024 को निरीक्षक जयप्रकाश यादव मय हमराह द्वारा मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित अभियुक्त अजीत कुमार पुत्र हरिहर राम निवासी रामगढ़ थाना मेंहनगर जनपद आजमगढ़ को ग्राम रामगढ़ से समय करीब 13:20 बजे गिरफ्तार कर चालान मा0 न्यायालय किया गया।