देवल संवाददाता, आज़मगढ़ | पुलिस उपमहानिरीक्षक आजमगढ़ परिक्षेत्र, आजमगढ़ के निर्देशन में पुलिस अधीक्षक ,आजमगढ़ हेमराज मीना द्वारा आपरेशन-गिरफ्तारी के क्रम में अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु अपर पुलिस अधीक्षक नगर शैलेन्द्र लाल व अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण चिराग जैन के पर्वेक्षण में सर्किल ऑफ़िसर और थाना प्रभारीं के स्तर पर टीमों का गठन किया गया जिसमे — पुरस्कार घोषित, मफरुर पलायित ,भगौड़ा NBW।विभिन्न सनसनीखेज अपराधों में वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये गये अभियान में कार्यवाही करते हुए जनपद आजमगढ़ पुलिस के समस्त थानों द्वारा कुल 164 अभियुक्तों की गिरफ्तारी की गयी है।आपरेशन-गिरफ्तारी’ अभियान के क्रम में दिनांक 07.09.2024 को 18:00 बजे से दिनांक 08.09.2024 को 12:00 तक समस्त थानों द्वारा कुल 124 वारण्टी, 21 अभियुक्त 170 BNS से सम्बन्धित, 16 अभियुक्त मुकदमों में वांछित तथा 03 जिला बदर अपराधियों की गिरफ्तारी की गयी है।