देवल संवाददाता, लालगंज (आजमगढ़ ) , नगर पंचायत कटघर लालगंज मे सोनालिका परिसर मे विशाल किसान गोष्ठी का आयोजन किया गया । गोष्ठी में लगभग तीन सौ किसानों ने हिस्सा लिया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजीव सिंह ने किसानों को सम्बोधित करते हुए कहा कि हमारा प्रयास है कि प्रत्येक किसान को अच्छा से अच्छा कृषि यंत्र उपलब्ध करा सकें । जिससे किसानों की खेती आसान हो सके । गोष्ठी में उपस्थित किसानों का रामजीत यादव ने आभार जताया ।कार्यक्रम में किसान अनूप सिंह लहुआ, मिथिलेश मिश्रा तरवां, प्रमेंद्र राय गहूनी, जगदीश यादव सुरहन सहित अन्य किसानों को उपहार देकर सम्मानित किया गया । इस अवसर पर त्रिवेद त्रिपाठी, नीरज पाण्डेय,अश्विनी त्रिपाठी, शशांक सिंह, सहित अन्य सैकडो किसान उपस्थित रहें ।