कृष्ण कुमार तिवारी ब्यूरो चीफ अंबेडकर नगर दैनिक देवल | देश की रक्षा के लिए अपने प्राणों को न्योछावर करने वाले अमर शहीद रामनाथ यादव को जमाना सदियों सदियों तक याद करेगा। देश पर कुर्बान होने वाले अमर सहित रामनाथ यादव इतिहास के पन्नों में स्वर्ण अक्षरों में अमर हो गए। देश की सीमाओं पर देश की रक्षा करने वाले वीर जवानों के कारण ही हम लोग अपने घरों में चैन की नींद सोते हैं। हमारे देश के नौजवान सीमाओं पर देश की रक्षा के लिए भारत माता पर बलिदान होते हैं इन्हीं नौजवानों की बदौलत हम लोग सुरक्षित उक्त बातें अमर शहीद रामनाथ यादव की 18 वीं पुण्यतिथि पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव पूर्व सांसद विधायक आलापुर त्रिभुवन दत्त ने कही।प्राप्त विवरण के अनुसार जिले के विधान सभा क्षेत्र आलापुर के विकास खंड रामनगर के ग्राम पंचायत तिघरा दाऊदपुर में अमर शहीद रामनाथ यादव के 18वी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव/पूर्व सांसद/आलापुर के विधायक त्रिभुवन दत्त रहें।
विधायक त्रिभुवन दत्त ने शहीद रामनाथ यादव के प्रतिमा पर श्रद्धा सुमन अर्पित करते करते हुए कहा कि दुनिया में बहुत लोग पैदा होते हैं बड़े होते हैं और एक दिन दुनिया छोड़कर चले जाते हैं पर उनका नाम लेने वाला कोई नहीं होता। जो समाज और देश के लिए कुर्बान होते हैं उनका नाम सभी उत्तर इतिहास में अमर हो जाता है अपने देश के लिए अपने जान की कुर्बानी देने वाले अमर शहीद रामनाथ यादव भी इतिहास में अमर हो गए।
अंत में श्री दत्त ने कहा कि...
(याद करता है जमाना उन्हीं इशारों को
जो रोक दिया करते हैं बढ़ते हुए तूफानों को
जिंदगी कलम चूम लेती है जो सजा देते हैं उजड़े हुए वीरानों को)
विशिष्ठ अतिथि के रूप ब्लॉक प्रमुख रामनगर विकास यादव एवं सदस्य जिला पंचायत धर्मेंद्र यादव मौजूद रहे।कार्यक्रम के आयोजक प्रेमनाथ यादव ने सभी साथियों का स्वागत सम्मान करते हुए आभार व्यक्त किया।संचालन सपा नेता प्रेमसागर प्रजापति ने किया।इस मौके पर युवा सपा नेता राहुल दत्त यशवर्धन,जिला उपाध्यक्ष राम प्यारे निषाद,प्रधानगण पिंटू गौतम,सुनील यादव,सन्तोष यादव एवं सपा नेता अजय गौतम एडवोकेट,कृष्ण कुमार पाण्डेय, मीडिया प्रभारी आलापुर बांकेलाल गौतम,कंतराज चौरसिया,राममनि यादव,आशु सिंह,सुनील यादव एडवोकेट,रहमुल्ला खान,रामवृक्ष यादव,अमरेंद्र यादव,मिंटू यादव,हरिप्रसाद यादव,जितेंद्र गौतम,सब इंस्पेक्टर त्रिपुरारी प्रधान,बांकेलाल गौतम,दयाराम गौतम,अन्नू कनौजिया,सचिन गौतम आदि मौजूद रहें।