कृष्ण कुमार तिवारी ब्यूरो चीफ अंबेडकर नगर दैनिक देवल
मीरानपुर अकबरपुर निवासी नाजमा बानो पत्नी फिरोज आलम की विषय हिन्दी साहित्य शोध शीर्षक " कृष्णा सोबती एवं कुर्रतुल ऐन हैदर के कथा साहित्य का तुलनात्मक अध्ययन" पर पीएचडी पूरी होने पर लोगो ने खुशी जाहिर करते हुए नाजमा को बधाई दी उक्त अवसर पर नाजमा ने कहा आप सभी के स्नेहाशीष और पति फिरोज मनिहार के सहयोग से आज मेरी नाज़मा बानो से डॉ नाज़मा बानो बनने की प्रक्रिया ( पी०एच०डी० मौखिक परीक्षा) डॉ राम मनोहर लोहिया विश्वविद्यालय के कमेटी हाल में शोध निर्देशक डॉ धर्मेंद्र बीबी शुक्ला एवं बाह्य शोध निर्देशक डॉ राजेश मल्ल (गोरखपुर विश्वविद्यालय) के निर्देशन में आज दिनांक 24/9/24 को सम्पन्न हुई।
अपने शोधकार्य की यात्रा में उन सभी सहयोगियों के प्रति आभार व्यक्त करती हूं जिन्होंने मुझे प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से मेरे शोधकार्य को सफल बनाने में सहयोग एवं संबल प्रदान किया। उक्त अवसर पर फिरोज आलम, रेहान जैदी,लवी अली,विजयभान यादव,सरवर कुरैशी,सुरेश,नीरज,शमशेर समाजसेवी बरकत अली आदि ने खुशी जाहिर किया !