कृष्ण कुमार तिवारी ब्यूरो चीफ अंबेडकर नगर दैनिक देवल | अकबरपुर मुख्यालय स्थित बी.एन.के.बी.पी.जी कॉलेज में मनोविज्ञान विभाग की ओर से "विश्व आत्महत्या रोकथाम दिवस (Warld suicide prevention day) के उपलक्ष्य में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही प्राचार्या प्रो शुचिता पाण्डेय मुख्य अतिथि जितेन्द्र कुमार पटेल सहायक आचार्य डॉ राम मनोहर लोहिया पी.जी. कॉलेज वाराणसी की गरिमामयी उपस्थिति में आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ माँ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन कर किया गया। मुख्य अतिथि विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए इस वर्ष की थीम "चेंजिंग द नैरेटीव ऑन सुसाइड" पर प्रकाश डालते हुए कहा कि सामाजिक जागरूकता और सूझबुझ से समाज में हो रही आत्महत्याओं को कम कर सकते है, आत्महत्या एक मानसिक स्वास्थ्य समस्या है जिसमें व्यक्ति अपने जीवन को खत्म करने की कोशिश करता हैI यह दिन लोगों को आत्महत्या के खिलाफ सहयोग और समर्थन प्रदान करने के लिए जागरूक करता है lकार्यक्रम को संबोधित करते हुए हिन्दी विभाग के सहायक आचार्य वागीश शुक्ल ने कहा कि तकनीक के बढ़ते दबाव और उससे उत्पन्न जटिलताओं की ओर भी ध्यानाकर्षण करते हुए कहा कि तकनीक के बाद में संवेदना का सुखापन आज के मनुष्य के सामने सबसे बड़ी चुनौती है। सामाजिक आर्थिक दबाव के बीच मनुष्य अवसाद का शिकार हो रहा है। अवसाद को कम करने और विश्व आत्महत्या रोकथाम दिवस पर पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें विजेता लाईबा,आरुषि और मरियम सिद्दिकी को मुख्य अतिथि ने पुरस्कृत किया l धन्यवाद ज्ञापन देते हुए कार्यक्रम के संयोजक मनोविज्ञान विभाग के सहायक आचार्य विनय कुमार यादव ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया l कार्यक्रम का आयोजन विनय कुमार यादव सर के मार्गदर्शन में Ba 3rd सेमेस्टर के विद्यार्थियों जिसमें महावीर , प्रतीक, आरुषि, आयुष, आदित्यानंद, सौम्या आदि ने किया I इस अवसर पर डॉ शशांक मिश्र, हरिकेश, आशीष ,सुधीर मिश्र, डॉ विवेक कुमार तिवारी,हरिओम शर्मा , संतोष कुमार,अंचल कुमार आदि शिक्षकगण और बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित रहेI